पाकिस्तान को झटका, नहीं बढ़ेगा पाक सैन्य प्रमुख बाजवा का कार्यकाल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया फैसला
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 26, 2019 12:42 IST2019-11-26T12:20:19+5:302019-11-26T12:42:07+5:30
पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कैबिनेट के 25 सदस्यों में से महज 11 लोगों ने पाक सेना प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने की मंजूरी दी है जो कि बहुमत का फैसला नहीं है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा। (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर दी गई अधिसूचना को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने का मामला अधर में लटक गया है। इस मामले को लेकर फिलहाल पाक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कैबिनेट के 25 सदस्यों में से महज 11 लोगों ने पाक सेना प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने की मंजूरी दी है जो कि बहुमत का फैसला नहीं है।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने थे तब कहा गया था कि उनकी पार्टी का सेना साथ मिला था। बाजवा का कार्यकाल नहीं बढ़ने पर पाकिस्तान और वहां की वर्तमान सरकार के झटका लग सकता है।
Supreme Court of Pakistan suspends notification giving extension to Army Chief General QJ Bajwa's tenure,hearing adjourned until Nov27.Court observes, only 11 out of 25 members of the cabinet approved extension to Army Chief's tenure, which doesn't constitute a majority decision pic.twitter.com/b2SfRK9alV
— ANI (@ANI) November 26, 2019
बता दें कि इसी वर्ष अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया था। अधिसूचना में कहा गया था, ‘‘ जनरल कमर जावेद बाजवा को मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति की तारीख से और तीन साल का सेवा विस्तार दिया जाता है।’’
पाकिस्तान की मीडिया ने कहा था कि सुरक्षा माहौल के मद्देनजर बाजवा के कार्यकाल को विस्तार देने का फैसला किया गया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि बाजवा को लेकर फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किया गया।
बता दें कि सजायाफ्ता पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा जनरल बाजवा को नवंबर 2016 में सेना प्रमुख बनाया गया था। 58 साल के बाजवा के इसी वर्ष सेवानिवृत होने की संभावना थी।