पाकिस्तान को झटका, नहीं बढ़ेगा पाक सैन्य प्रमुख बाजवा का कार्यकाल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया फैसला

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 26, 2019 12:42 IST2019-11-26T12:20:19+5:302019-11-26T12:42:07+5:30

पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कैबिनेट के 25 सदस्यों में से महज 11 लोगों ने पाक सेना प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने की मंजूरी दी है जो कि बहुमत का फैसला नहीं है।

Pakistan Supreme Court suspends notification giving extension to Army Chief General QJ Bajwa tenure | पाकिस्तान को झटका, नहीं बढ़ेगा पाक सैन्य प्रमुख बाजवा का कार्यकाल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया फैसला

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर दी गई अधिसूचना को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने का मामला अधर में लटक गया है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर दी गई अधिसूचना को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने का मामला अधर में लटक गया है। इस मामले को लेकर फिलहाल पाक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कैबिनेट के 25 सदस्यों में से महज 11 लोगों ने पाक सेना प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने की मंजूरी दी है जो कि बहुमत का फैसला नहीं है।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने थे तब कहा गया था कि उनकी पार्टी का सेना साथ मिला था। बाजवा का कार्यकाल नहीं बढ़ने पर पाकिस्तान और वहां की वर्तमान सरकार के झटका लग सकता है।



बता दें कि इसी वर्ष अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया था। अधिसूचना में कहा गया था, ‘‘ जनरल कमर जावेद बाजवा को मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति की तारीख से और तीन साल का सेवा विस्तार दिया जाता है।’’

पाकिस्तान की मीडिया ने कहा था कि सुरक्षा माहौल के मद्देनजर बाजवा के कार्यकाल को विस्तार देने का फैसला किया गया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि बाजवा को लेकर फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किया गया।

बता दें कि सजायाफ्ता पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा जनरल बाजवा को नवंबर 2016 में सेना प्रमुख बनाया गया था। 58 साल के बाजवा के इसी वर्ष सेवानिवृत होने की संभावना थी।

Web Title: Pakistan Supreme Court suspends notification giving extension to Army Chief General QJ Bajwa tenure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे