पाकिस्तान ने भारत के नए नक्शे को खारिज किया, कहा- मानचित्र कानूनी रूप से अपुष्ट और गलत है

By भाषा | Updated: November 3, 2019 18:44 IST2019-11-03T18:44:23+5:302019-11-03T18:44:23+5:30

पाकिस्तान ने कहा कि भारत का कोई भी कदम जम्मू और कश्मीर की ‘‘विवादित’’ स्थिति को नहीं बदल सकता है, जिसे ‘‘संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है।’’

Pakistan rejects fresh map issued by India | पाकिस्तान ने भारत के नए नक्शे को खारिज किया, कहा- मानचित्र कानूनी रूप से अपुष्ट और गलत है

File Photo

Highlightsपाकिस्तान सरकार ने भारत द्वारा जारी किए गए नवीनतम राजनीतिक मानचित्रों को रविवार को खारिज करते हुए उन्हें ‘‘गलत तथा कानूनी रूप से अपुष्ट’’ करार दिया।भारत के नए मानचित्र में पूरे कश्मीर क्षेत्र को अपने हिस्से के रूप में दिखाया गया है।

पाकिस्तान सरकार ने भारत द्वारा जारी किए गए नवीनतम राजनीतिक मानचित्रों को रविवार को खारिज करते हुए उन्हें ‘‘गलत तथा कानूनी रूप से अपुष्ट’’ करार दिया। भारत के नए मानचित्र में पूरे कश्मीर क्षेत्र को अपने हिस्से के रूप में दिखाया गया है। भारत ने शनिवार को नवगठित केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के के नए नक्शे जारी किए।

नए नक्शों में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर नए बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान लद्दाख क्षेत्र में है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि नए मानचित्र कानूनी रूप से अपुष्ट और गलत हैं।

उसने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के भी पूर्ण खिलाफ है। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान इन राजनीतिक मानचित्रों को खारिज करता है, जो संयुक्त राष्ट्र के नक्शों के अनुरूप नहीं है।’’

पाकिस्तान ने कहा कि भारत का कोई भी कदम जम्मू और कश्मीर की ‘‘विवादित’’ स्थिति को नहीं बदल सकता है, जिसे ‘‘संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है।’’

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार स्वनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए ‘‘भारतीय जम्मू और कश्मीर’’ के लोगों के वैध संघर्ष का समर्थन जारी रखेगा। 

Web Title: Pakistan rejects fresh map issued by India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे