पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी

By भाषा | Updated: November 30, 2020 21:44 IST2020-11-30T21:44:27+5:302020-11-30T21:44:27+5:30

Pakistan Prime Minister Imran Khan congratulated Guru Nanak Jayanti | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी

इस्लामाबाद, 30 नवम्बर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनके पवित्र स्थलों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के मौके पर सिख समुदाय को बधाई दी।

सरकारी रेडियो पाकिस्तान द्वारा साझा किये गये एक वीडियो संदेश में खान ने कहा, ‘‘मैं बाबा गुरु नानक की 551वीं जयंती के मौके पर पूरे सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं सिख समुदाय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में उनके दो पवित्र स्थलों ननकाना साहिब और करतारपुर को सुरक्षित रखा जायेगा और उन्हें सभी संभव सुविधाएं दी जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पंजा साहिब में पवित्र स्थल पर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हसन अब्दाल रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan Prime Minister Imran Khan congratulated Guru Nanak Jayanti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे