पाकिस्तान के प्रतिष्ठित पत्रकार ने इमरान खान के नजदीकी मंत्री पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, कारण बना भारत

By भाषा | Updated: June 18, 2019 16:24 IST2019-06-18T16:23:12+5:302019-06-18T16:24:33+5:30

निजी ‘बोल न्यूज़’ टीवी के एंकर समी इब्राहीम ने आरोप लगाया है कि पिछले हफ्ते फैसलाबाद में एक शादी कार्यक्रम में चौधरी ने उन्हें थप्पड़ मारा, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। इस बाबत उन्होंने सोमवार को चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Pakistan prestigious journalist says fawad chaudhary slapped him in party for saying indian spy | पाकिस्तान के प्रतिष्ठित पत्रकार ने इमरान खान के नजदीकी मंत्री पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, कारण बना भारत

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित पत्रकार ने इमरान खान के नजदीकी मंत्री पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, कारण बना भारत

Highlightsनिजी ‘बोल न्यूज़’ टीवी के एंकर समी इब्राहीम ने आरोप लगाया है।प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में पहले सूचना मंत्री का औहदा संभाल चुके हैं।

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित टीवी पत्रकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी के खिलाफ कथित रूप से तमांचा मारने की शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री ने एक शादी समारोह में ‘भारतीय जासूस’ कहने पर पत्रकार को कथित रूप से चांटा जड़ दिया था।

निजी ‘बोल न्यूज़’ टीवी के एंकर समी इब्राहीम ने आरोप लगाया है कि पिछले हफ्ते फैसलाबाद में एक शादी कार्यक्रम में चौधरी ने उन्हें थप्पड़ मारा, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। इस बाबत उन्होंने सोमवार को चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

भारतीय जासूस कहने पर भड़के 

चौधरी ने कहा कि इब्राहीम ने उन्हें ‘भारतीय जासूस’ कहकर उनके साथ बदसलूकी की। वह प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में पहले सूचना मंत्री का औहदा संभाल चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, खान ने पत्रकार से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी किसी भी शख्स के आत्म सम्मान को आहत करने वाले अपने सदस्यों के कृत्यों का समर्थन नहीं करती है।

प्रधानमंत्री ने बयान में कहा कि सरकार और मीडिया लोकतांत्रिक प्रक्रिया के दो हिस्से हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विचारों में मतभेद निजी टकराव में तब्दील नहीं होने चाहिए। चौधरी और इब्राहीम के बीच विवाद इस महीने के शुरू में आरंभ हुआ था जब मंत्री ने ट्विटर पर पत्रकार पर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

इब्राहीम ने टीवी कार्यक्रम में मंत्री की टिप्पणी का जवाब दिया और उनपर सूचना मंत्री के पद पर रहने के दौरान निजी कामों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया था। घटना के बाद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान जारी करके स्वीकार किया कि चौधरी ने इब्राहीम को तमाचा मारा है और कहा कि यह सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच टकराव का मामला है। 

Web Title: Pakistan prestigious journalist says fawad chaudhary slapped him in party for saying indian spy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे