पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नहीं है कोरोना वायरस, टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 23, 2020 07:08 IST2020-04-23T07:08:10+5:302020-04-23T07:08:10+5:30
पाक पीएम इमरान खान ने दिवंगत समाजसेवी अब्दुल सत्तार इदी के पुत्र और इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैज़ल इदी से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी और अब फैज़ल इदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके बाद खान ने कोरोना वायरस के लिए जांच कराई है।

Imran Khan (File Photo)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना वायरस नहीं है। पीएम इमरान खान की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इमरान खान का कोरोना टेस्ट मंगलवार (21 अप्रैल) को करवाया गया था। इधी फ़ाउंडेशन के फैसल इधी से इमरान खान ने 15 अप्रैल को मुलाकात की थी। जिसके बाद फैसल इधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ज़ाफ़र मिर्ज़ा ने कहा है, प्रधानमंत्री इमरान खान का आज SARS-CoV-2 (कोरोनो वायरस रोग 2019 [COVID-19] का परीक्षण किया गया। मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि उनका परीक्षण नकारात्मक है। शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की जांच की थी।
Prime Minister Imran Khan was tested today for SARS-CoV-2 (the virus strain that causes coronavirus disease 2019 [COVID-19]. I am happy to report that his test is negative: Zafar Mirza, State Minister of Health of #Pakistanpic.twitter.com/XPo42AVIOm
— ANI (@ANI) April 22, 2020
सूचना सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। फैज़ल इदी के पुत्र साद ने मंगलवार को ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि गत 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में इमरान खान के साथ बैठक के बाद उनके पिता में पिछले सप्ताह इस महामारी के लक्षण दिखने शुरू हुए थे।
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार
पाकिस्तान राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना से 209 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 10,072 हो गई। देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 4,331 मामले, सिंध में 3,373, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,345, बलोचिस्तान में 495, गिलगिट बाल्टीस्तान में 283, इस्लामाबाद में 194 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 51 मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना वायरस के कारण अफगानिस्तान में फंसे 92 महिलाओं समेत 492 पाकिस्तानी नागरिक तोरखम सीमा से अपने देश वापस आ गये हैं।