लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने महिलाओं के साथ रेप के पीछे छोटे कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया, जमकर आलोचना

By वैशाली कुमारी | Updated: June 21, 2021 20:58 IST

इमरान ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के पीछे का हाथ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले उनके कपड़े है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ने पाकिस्तान में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों  के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार ठहराया था।पाकिस्तान में दुष्कर्म के दोषियों की सजा की दर महज 0.3 प्रतिशत ही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर दुष्कर्म को लेकर बयान दिया है। दरअसल, इमरान ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के पीछे का हाथ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले उनके कपड़े है।

बता दें कि एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा, ‘यदि एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका प्रभाव पुरुषों पर होगा, जब तक कि वे रोबोट न हों। ये सिर्फ एक कॉमन सेन्स वाली बात है।’ वहीं इमरान खान द्वारा की गई इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही और उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। कई विपक्षी नेताओं से लेकर पत्रकारों और आम लोगों तक ने पाकिस्तानी पीएम को जमकर लताड़ा है।

रीमा ओमर ने ट्विट कर दिया जवाब

दक्षिण एशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय न्याय आयोग की कानूनी सलाहकार रीमा ओमर ने अपने ट्विट में कहा कहा, पीएम इमरान खान का पाकिस्तान में यौन हिंसा के कारणों को लेकर ये कहना कि इसमें पीड़ितों की गलती है और इस बात को दोहराते हुए देखना निराशाजनक और उनकी बीमार मानसिकता का परिचय देता है।

इमरान खान ने दुष्कर्म के मामलों के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार ठेहराया

इमरान खान का ये बयान तब सामने आया , जब उन्होंने कुछ ही महीनों पहले पाकिस्तान में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों  के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार ठहराया था। एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ' पर्दा की पूरी अवधारणा गलत काम को करने से बचने के लिए है। हर किसी में इससे बचने की इच्छाशक्ति नहीं होती '।

बतादें कि इमरान खान ने यह टिप्पणी तब कि थी जब  दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में वे एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उनके द्वरा दिए गए इस बयान पर गुस्साए लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा था।

महज 0.3 फीसदी है पाकिस्तान में दुष्कर्म के दोषियों की सजा की दर 

एक रिर्पोट के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि देश में हर 24 घंटे में दुष्कर्म के कम से कम 11 मामले सामने आते हैं। पिछले छह वर्षों में पुलिस में ऐसे 22,000 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पाकिस्तान में दुष्कर्म के दोषियों की सजा की दर महज 0.3 प्रतिशत ही है।

पिछले साल दिसंबर में, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी  ने महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने के लिए दुष्कर्म विरोधी अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी थी। बतादें कि ये कानून ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही को चार महीने के भीतर पूरा करने का आदेश देता है।

टॅग्स :पाकिस्तानरेपयौन उत्पीड़नइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?