पाकिस्तान के PM इमरान को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा!, चेक के माध्यम से इमरान को चंदा देने वाले फैसल ईदी पॉजिटिव

By भाषा | Updated: April 21, 2020 16:49 IST2020-04-21T16:49:15+5:302020-04-21T16:49:15+5:30

ईदी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल ईदी ने 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थीं। इसके कुछ दिनों बाद ही लक्षण दिखने के बाद उनकी जांच करायी गयी तो कोरोना पॉजिटिव मिले।

Pakistan PM Imran at risk of Corona virus infection !, Faisal Edi positive who donated to Imran through check | पाकिस्तान के PM इमरान को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा!, चेक के माध्यम से इमरान को चंदा देने वाले फैसल ईदी पॉजिटिव

इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsफैसल ईदी ने पिछले हफ्ते इमरान से मुलाकात कर कोरोना वायरस राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।ईदी फाउंडेशन की स्थापना दिवंगत अब्दुल सत्तार ईदी ने की थी और यह प्रमुख परमार्थ संगठन है।  

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक मशहूर परोपकारी और मानवसेवी के पुत्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री इमरान खान सहित कई अन्य लोगों से मुलाकात की थी। डॉन अखबार की एक खबर के अनुसार ईदी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल ईदी ने 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री खान से मुलाकात की थी।

इसके बाद उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखे थे। फैसल मशहूर मानवसेवी अब्दुल सत्तार ईदी के पुत्र हैं। फैसल के पुत्र साद ने कहा कि चार दिनों तक लक्षण दिखने के बाद उनकी जांच करायी गयी जिसमें उनके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।

साद ने कहा कि उनके पिता इस समय इस्लामाबाद में हैं और उनकी तबियत ठीक है। उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है और वह खुद ही पृथकवास में हैं। फैसल ने पिछले हफ्ते इमरान से मुलाकात कर कोरोना वायरस राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।

यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि क्या प्रधानमंत्री खान जांच कराएंगे। ईदी फाउंडेशन की स्थापना दिवंगत अब्दुल सत्तार ईदी ने की थी और यह प्रमुख परमार्थ संगठन है।  

Web Title: Pakistan PM Imran at risk of Corona virus infection !, Faisal Edi positive who donated to Imran through check

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे