पाकिस्तान: जिन्ना और उनकी बहन की सम्पत्ति का पता लगाने के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन

By भाषा | Updated: November 17, 2021 15:02 IST2021-11-17T15:02:35+5:302021-11-17T15:02:35+5:30

Pakistan: One-man commission set up to find out the assets of Jinnah and his sister | पाकिस्तान: जिन्ना और उनकी बहन की सम्पत्ति का पता लगाने के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन

पाकिस्तान: जिन्ना और उनकी बहन की सम्पत्ति का पता लगाने के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन

कराची, 17 नवंबर पाकिस्तान की एक अदालत ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और उनकी बहन फातिमा जिन्ना की सम्पत्ति और अन्य सामानों का पता लगाने के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

सिंध उच्च न्यायालय (एसएचसी) के आदेश के बाद, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति फहीम अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोग का गठन किया गया। अदालत ने जिन्ना अैर उनकी बहन के शेयर, आभूषणों, गाड़ियों और बैंक खातों में मौजूद पैसों सहित सम्पत्तियों से सम्बंधित 50 साल पुराने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया था।

पाकिस्ताान की स्थापना के एक साल बाद सितंबर 1948 में जिन्ना का निधन हो गया था। फातिमा का निधन कराची में 1967 में हुआ था।

न्यायमूर्ति जुल्फिकार अहमद खान की अध्यक्षता वाली एसएचसी की पीठ ने सुनवाई के दौरान पाया था कि भाई-बहन के सभी सूचीबद्ध क़ीमती सामान और सम्पत्ति अभी तक खोजी नहीं गई है, जो जाहिर तौर पर गायब है। कई अन्य सामान, जो पहले की रिपोर्ट में दर्ज थे, वे तैयार की गई नवीनतम सूची में गायब थे।

यह याचिका फातिमा के एक रिश्ते हुसैन वालिजी ने दायर की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: One-man commission set up to find out the assets of Jinnah and his sister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे