पाकिस्तान: नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी दी जमानत, अल अजीजिया स्टील मिल मामले में मिली बेल

By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2019 20:18 IST2019-10-26T20:18:20+5:302019-10-26T20:18:20+5:30

नवाज शरीफ को इससे पहले शुक्रवार को चौधरी शुगर मिल मामले में भी लाहौर हाई कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई थी। शरीफ की तबीयत अभी खराब है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।

Pakistan: Nawaz Sharif granted bail on medical grounds by Islamabad High Court in Al Azizia reference case | पाकिस्तान: नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी दी जमानत, अल अजीजिया स्टील मिल मामले में मिली बेल

नवाज शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल मामले में जमानत (फोटो-एएनआई)

Highlightsनवाज शरीफ को चिकित्सीय आधार पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने दी जमानतशरीफ को शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट ने भी चौधरी शुगर मिल में दे दी थी जमानत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चिकित्सीय आधार पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें मंगलवार तक जमानत दी है। शरीफ फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका स्वास्थ्य की हालत बहुत खराब है। शरीफ को इससे पहले शुक्रवार को चौधरी शुगर मिल मामले में भी लाहौर हाई कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई थी।

शरीफ को आया हार्ट अटैक

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नवाज शरीफ को शनिवार सुबह ही आर्ट अकैट भी आया। हालांकि, बाद में ऐसी खबरें आईं कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार लाहौर के एक अस्पताल में इलाजरत शरीफ के हृदय में रक्त का प्रवाह कम होने के कारण उनके सीने में दर्द हो रहा है। 


डॉन न्यूज ने सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) के प्रिंसिपल डॉक्टर महमूद अयाज के हवाले से कहा है कि अस्पताल में इलाजरत शरीफ ने आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत की। अयाज ने मीडिया के एक हिस्से में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि 69 वर्षीय पीएमएल-एन नेता को दिल का दौरा पड़ा है। 

इससे पहले, शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने दावा किया था कि कल देर रात पूर्व प्रधानमंत्री को दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान खतरे में है। हालांकि, अस्पताल में संवाददाताओं से बातचीत में अयाज ने कहा कि शरीफ के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है।

बता दें कि शरीफ पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। शरीफ का एक ऐसी बीमारी का इलाज चल रहा है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 69 वर्षीय सुप्रीमो को सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था।

Web Title: Pakistan: Nawaz Sharif granted bail on medical grounds by Islamabad High Court in Al Azizia reference case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे