पाकिस्तान की नौसेना, पीएमएसए ने कराची के नजदीक फंसे पोत के 15 चालक दल के सदस्यों को बचाया
By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:45 IST2021-07-31T21:45:18+5:302021-07-31T21:45:18+5:30

पाकिस्तान की नौसेना, पीएमएसए ने कराची के नजदीक फंसे पोत के 15 चालक दल के सदस्यों को बचाया
कराची, 31 जुलाई भारत के कांडला से चले एक व्यावसायिक पोत के चालक दल के लगभग सभी सदस्यों को पाकिस्तान की नौसेना और पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने बचा लिया है। यह पोत कराची के तटीय इलाके में शुक्रवार को फंस गया था। सेना ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।
गुजरात के कांडला से सोमालिया के बोसासो जा रहा पोत सुवारी एच. कराची से करीब 180 नौटिकल मील की दूरी पर फंस गया। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईएसपीआर ने कहा कि चालक दल के 15 सदस्यों को बचा लिया गया है जबकि तीन अब भी लापता हैं और उनके लिए तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है।
आईएसपीआर ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान की नौसेना ने पीएमएसए के समन्वय से फंसे पोत की सहायता के लिए पोतों एवं विमान को रवाना किया और उनको बचा लिया।
इसने कहा कि पोत जिस स्थान पर फंसा था वहां पहुंचने के बाद नौसेना और पीएमएसए ने जीवनरक्षक राफ्ट गिराए ताकि चालक दल के सदस्यों को सहयोग मिल सके और नजदीकी पोत एमटी एलान विटल के माध्यम से समन्वय किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।