पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन में घुसी भीड़, ईशनिंदा के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

By विनीत कुमार | Updated: February 12, 2023 07:45 IST2023-02-12T07:43:58+5:302023-02-12T07:45:54+5:30

पाकिस्तान में भीड़ ने 20 साल के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ युवक को पुलिस स्टेशन से खींच लाई और उसकी हत्या कर दी गई। उसके शव को भी जलाने की कोशिश की गई।

Pakistan mob enters Police Station, Kills man accused of blasphemy | पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन में घुसी भीड़, ईशनिंदा के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

पाकिस्तान में भीड़ ने की ईशनिंदा के आरोपी युवक की हत्या (फाइल फोटो)

लाहौर: पूर्वी पाकिस्तान में पुलिस की हिरासत में लिए गए एक शख्स की  भीड़ द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक पर ईशनिंदा करने के आरोप थे।  घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपियों पर भीड़ के हमले और उन्हें बेरहमी से मारने के कई मामले आते रहे हैं। साल 2021 में ऐसा ही एक मामला आया था जब एक श्रीलंकाई शख्स की भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

ननकाना साहिब में भीड़ ने की युवक की हत्या

पुलिस के एक प्रवक्ता मोहम्मद वारिस ने बताया कि 20 साल के मोहम्मद वारिस पर भीड़ ने कुरान के अपमान के आरोप में हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था। हालांकि, भीड़ पुलिस थाने में घुस गई। 

भीड़ इसके बाद युवक को खींचते हुए थाने के बाहर ले आई और पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद युवक के शव को जलाने की भी कोशिश की गई।

घटना का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को भीड़ द्वारा घसीटते हुए, उसके कपड़े उतारते हुए और लाठी और रॉड की छड़ से पीटते हुए दिखा जा सकता है।

 

शहबाज शरीफ ने दिए घटना की जांच के आदेश

पाकिस्तानी कानून के तहत ईशनिंदा भी एक अपराध है, जिसके लिए मौत की सजा हो सकती है। बहरहाल, ननकाना सहिब के मामले के बाद कुछ पुलिसवालों को निलंबित किया गया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि 2021 में श्रीलंकाई शख्स की भीड़ द्वारा हत्या के बाद दुनिया भर में पाकिस्तान की आलोचना हुई थी। बाद में इस मामले में छह लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में 89 संदिग्ध थे। हालांकि, पाकिस्तन में ऐसे अन्य मामलों में बेहद कम मौकों पर ही कार्रवाई देखने को मिलती है।

Web Title: Pakistan mob enters Police Station, Kills man accused of blasphemy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे