लाइव न्यूज़ :

कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना को पाकिस्तान के मंत्री ने खारिज किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:52 IST

Open in App

इस्लामाबाद, 19 नवंबर पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने शुक्रवार को विपक्ष की उस आलोचना को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि मौत की सजा पाए भारतीय कुलभूषण जाधव को समीक्षा का अधिकार देने वाला नया कानून किसी “व्यक्ति विशेष” के लिए लाया गया है। नसीम ने कहा कि यह मामला “राष्ट्रीय सुरक्षा” और देश की “लाल-रेखा” से जुड़ा है।

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोपों का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरुद्ध भारत ने ‘अंतरराष्ट्रीय न्यायालय’ (आईसीजे) में गुहार लगाई थी जिसके बाद आईसीजे ने जुलाई 2019 में निर्णय दिया कि पाकिस्तान को जाधव को भारतीय राजनयिक सहायता मुहैया करानी होगी और उसे सुनाई गई सजा की समीक्षा करनी होगी।

नसीम ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, “इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (समीक्षा एवं पुनर्विचार) विधेयक किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है और कानून के दायरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति पर लागू होगा।” पाकिस्तान सरकार द्वारा लाये गए कानून से जाधव को अपनी सजा के विरुद्ध अपील करने की सुविधा मिल सकती है।

इस कानून के आने के बाद सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उक्त कानून पिछले अध्यादेश की कमियों को और पुष्ट करता है तथा पाकिस्तान ने ऐसा माहौल बनाया है कि इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि पाकिस्तान आईसीजे के निर्णय की अवहेलना कर जाधव को राजनयिक सहायता नहीं दे रहा है। विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए नसीम ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि विपक्ष बिना अध्ययन किये इन मुद्दों पर आपत्ति कर रहा है।

उन्होंने कहा, “कुलभूषण जाधव का मामला पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और यह हमारे देश की लाल रेखा है। आप खुद को एक नेता कैसे कह सकते हैं जब आपको इन मामलों की समझ ही नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद