पाकिस्तान में सेना का विमान आवासीय इलाके में गिरा, कम से कम 17 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 08:06 IST2019-07-30T08:06:29+5:302019-07-30T08:06:29+5:30

पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Pakistan Military aircraft crashes near Rawalpindi many people killed | पाकिस्तान में सेना का विमान आवासीय इलाके में गिरा, कम से कम 17 लोगों की मौत

पाकिस्तान में विमान दुर्घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तानी सेना के एक विमान के मंगलवार तड़के रावलपिंडी शहर के एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। इसमें हवाई जहाज के 5 क्रू-मेंबर और 12 आम लोग हैं। पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से रावलपिंडी में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रावलपिंडी दरअसल राजधानी इस्लामाबाद के करीब है। पाक सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि मलबे एवं तबाह हुए घरों से अब भी धुंआ उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं। सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है जबकि स्थानीय निवासियों की भीड़ पास ही खड़ी है और उनमें से कुछ के आंसू नहीं थम रहे हैं। विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अकसर सुनने को मिली हैं।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan Military aircraft crashes near Rawalpindi many people killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे