आतंकवाद पर बोले इमरान खान, हाफिज और दाऊद विरासत की देन, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 30, 2018 08:59 IST2018-11-30T08:59:13+5:302018-11-30T08:59:13+5:30

पाकिस्तान इस्लामाबाद में भारतीय मीडिया को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा, इतिहास हमेशा हमें सबक देने के लिए होता है और उसे हमें सीख लेनी चाहिए।

Pakistan imran khan says can't take responsible for past like dawood ibrahim, hafiz saeed | आतंकवाद पर बोले इमरान खान, हाफिज और दाऊद विरासत की देन, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

आतंकवाद पर बोले इमरान खान, हाफिज और दाऊद विरासत की देन, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमारे देश का नाम आतंक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो हमारे लिए भी अच्छा है। आतंकवादियों को सरपरस्ती में रखने वाले और मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद और आतंकी दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछे जाने इमरान खान ने कहा कि वह विरासत की देन हैं, उसके लिए मैं जिम्मेदारी नहीं ले सकता है। 

पाक पीएम ने कहा- मेरी सरकार को आतंकवाद विरासत में मिली 

उन्होंने कहा, मेरी सरकार को आतंकवादी के मामले विरासत में मिल गए हैं। उन्होंने कहा, जो बीत गया और अतीत के लिए मेरी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।  

क्या होगी  हाफिज सईद तो सजा? 

इस्लामाबाद में भारतीय मीडिया को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा, इतिहास हमेशा हमें सबक देने के लिए होता है और उसे हमें सीख लेनी चाहिए। हाफिज सईद पर कार्रवाई करने की बात पर उन्होंने कहा, उस पर हमारा कोई बस नहीं है, उसके लिए संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध है। पहले भी उसपर शिकंजा कसा हुआ है। 

पीएम मोदी से मिलने पर खुशी होगी- इमरान खान 

इमरान खान ने कहा वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस मसले पर बात करने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उनको काफी खुशी भी होगी। इमरान खान उस बात पर सफाई दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भारत से आतंकवाद के मुद्दे पर कुछ बात नहीं करना चाहते थे। 

इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये विवाद उठा था। पहले पाक पीएम ने कहा था कि वो पीएम मोदी से मिलने के लिए तैयार हैं और बाद में इन बातों से इनकार कर दिया था। 

पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात-चीत- भारत

पाकिस्तान की ओर से ये बयान ऐसे वक्त आया है जब बुधवार को भारत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने की संभावना को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि पाकिस्तान जब तक भारत के खिलाफ सीमा-पार से अंजाम दी जाने वाली आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक बातचीत संभव नहीं है। 

Web Title: Pakistan imran khan says can't take responsible for past like dawood ibrahim, hafiz saeed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे