पाकिस्तान ने छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

By भाषा | Updated: November 28, 2021 00:46 IST2021-11-28T00:46:32+5:302021-11-28T00:46:32+5:30

Pakistan imposes travel ban on six African countries and Hong Kong | पाकिस्तान ने छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

पाकिस्तान ने छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 नवंबर पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पता चलने के मद्देनजर छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर पूर्ण रूप से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (एनसीओसी) ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन सामने आने और इसके आसपास के अन्य अफ्रीकी देशों में फैलने के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, मोजाम्बिक, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी और बोत्सवाना से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष सभी प्रकार की यात्रा पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तान में कोविड-19 से निपटने और इसके मद्देनजर नीतियां बनाने वाला एनसीओसी प्रमुख संगठन है।

एनसीओसी ने कहा कि बेहद आपातकालीन स्थिति में इन देशों की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी यात्रियों को विशेष परिस्थिति में ही छूट दी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan imposes travel ban on six African countries and Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे