आतंकवाद पर इमरान-पोम्पियो वार्ता को लेकर पाक विदेश मंत्री कुरैशी बोले- अमेरिकी बयान ‘तथ्यों के विपरीत’ 

By भाषा | Updated: August 25, 2018 04:50 IST2018-08-25T04:50:21+5:302018-08-25T04:50:21+5:30

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की थी।

Pakistan foreign minister Shah Mehmood Qureshi said america comment on terrorism is baseless | आतंकवाद पर इमरान-पोम्पियो वार्ता को लेकर पाक विदेश मंत्री कुरैशी बोले- अमेरिकी बयान ‘तथ्यों के विपरीत’ 

आतंकवाद पर इमरान-पोम्पियो वार्ता को लेकर पाक विदेश मंत्री कुरैशी बोले- अमेरिकी बयान ‘तथ्यों के विपरीत’ 

इस्लामाबाद, 25 अगस्त:  पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 24 अगस्त को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय का यह बयान ‘‘तथ्यों के विपरीत’’ है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की थी।

उन्होंने कहा कि खान और पोम्पियो के बीच टेलीफोन पर वार्ता ‘‘काफी अच्छी’’ थी और अमेरिकी विदेश मंत्री ने ‘‘नयी सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत’’ की इच्छा जताई। अमेरिका के विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा कि पोम्पियो पांच सितम्बर को पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं।

इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद कल उन्होंने पहली बार उनसे बात की और पाकिस्तान से संचालित होने वाले सभी आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘निर्णायक कार्रवाई’’ की मांग की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश विभाग के दौरे के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान तथ्यों के विपरीत हैं।’’ 

Web Title: Pakistan foreign minister Shah Mehmood Qureshi said america comment on terrorism is baseless

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे