पाक विदेश मंत्री ने कहा- अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने भारत के मंसूबों का करेंगे पर्दाफाश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2019 18:02 IST2019-02-26T17:54:04+5:302019-02-26T18:02:12+5:30

विदेश मंत्री ने इस बात की घोषणा की है कि इस मामले को संसद में ले जाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में खुद कुरैशी, वित्तमंत्री और रक्षामंत्री शामिल हैं।

Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi​ said: Pakistan will take international media to the area of strikes | पाक विदेश मंत्री ने कहा- अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने भारत के मंसूबों का करेंगे पर्दाफाश

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Photo Credit: Dawn)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कुरैशी ने कहा कि वह भारत के मंसूबों का पर्दाफाश करके रहेंगे। इसके लिए वे स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को घटनास्थल पर ले जाएंगे, जिससे वह भारत की कारस्तानी देख सकें।

उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टर तैयार हैं। अगर मौसम साथ देता है तो वे मीडिया को वहां ले जाएंगे ताकी वह मामले का खुद निरिक्षण कर सकें, जिससे भारत के मंसूबों का पर्दाफाश कर सकें।





कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब अपने हिसाब से देगा। विदेश मंत्री ने इस बात की घोषणा की है कि इस मामले को संसद में ले जाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में खुद कुरैशी, वित्तमंत्री और रक्षामंत्री शामिल हैं।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के साथ विशेष बैठक होने के बाद की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर और रक्षामंत्री परवेज खट्टक भी मौजूद थे।

Web Title: Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi​ said: Pakistan will take international media to the area of strikes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे