पाकिस्तान की तरक्की के लिए अल्लाह जिम्मेदारः बोले पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार, देश में मौजूदा बदहाली के पीछे बताया यह कारण

By भाषा | Published: January 27, 2023 11:55 PM2023-01-27T23:55:46+5:302023-01-28T00:04:54+5:30

मामले में बोलते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने कहा है कि "नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है।"

Pakistan Finance Minister Ishaq Dar said Allah is responsible for the progress of Pakistan | पाकिस्तान की तरक्की के लिए अल्लाह जिम्मेदारः बोले पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार, देश में मौजूदा बदहाली के पीछे बताया यह कारण

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदेश में मौजूदा बदहाली को लेकर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार है। यही नहीं उन्होंने मौजूदा बदहाली के लिए देश में पांच साल पहले शुरू हुए 'नाटक' को जिम्मेदार बताया है।

इस्लामाबाद: गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। डार ने यहां ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है। 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने क्या कहा है

मामले में बोलते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने कहा है कि "मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं।" 

यही नहीं वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "हमारी टीम चुनावों के पहले हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है।" 

पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के पीछे यह है कारण

इस पर बोलते हुए वित्त मंत्री इसहाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के लिए पांच साल पहले शुरू हुए 'नाटक' को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि इस नाटक के पहले 2013-17 के दौरान नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी। 

डार ने जोर देते हुए कहा है कि "नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है।" 

विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान के सामने जरूरी चीजों की खरीद के लिए भी भुगतान करने लायक मुद्रा नहीं रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत कई संस्थानों से आर्थिक पैकेज की तलाश में है। 
 

Web Title: Pakistan Finance Minister Ishaq Dar said Allah is responsible for the progress of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे