पाकिस्तान: फैक्टरी ने पीट-पीटकर हत्या कर दिये गए श्रीलंकाई की जगह उसके हमवतन को नौकरी दी
By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:09 IST2021-12-22T22:09:32+5:302021-12-22T22:09:32+5:30

पाकिस्तान: फैक्टरी ने पीट-पीटकर हत्या कर दिये गए श्रीलंकाई की जगह उसके हमवतन को नौकरी दी
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 22 दिसंबर पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित एक फैक्टरी ने इस महीने की शुरुआत में ईशनिंदा के आरोप में कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिये गए एक श्रीलंकाई व्यक्ति की जगह उसके हमवतन को नौकरी दी है।
धार्मिक सद्भाव पर प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि हाफिज मोहम्मद ताहिर अशरफी बुधवार को सियालकोट की घटना पर शोक व्यक्त करने के लिये श्रीलंकाई उच्चायोग गए, जहां उन्होंने इस बात से अवगत कराया। इस दौरान इस्लामी उपदेशक मौलाना तारिक जमील उनके साथ थे।
कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने इस महीने की शुरुआत में सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में फैक्टरी के महाप्रबंधक श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना (49) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उनके शव को आग लगा दी गई थी।
श्रीलंका के उच्चायुक्त मोहन विजेविक्रमा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अशरफी ने कहा कि कुमारा के बच्चों की पढ़ाई का खर्च फैक्टरी मालिक उठाएगा।
उन्होंने कहा, ''प्रशासन ने एक श्रीलंकाई नागरिक को फैक्टरी में नौकरी भी दी है।''
हम श्रीलंकाई लोगों के शुक्रगुजार हैं कि डर के इस माहौल में उनमें से किसी व्यक्ति ने यहां काम करने पर रजामंदी जाहिर की।
हालांकि, उन्होंने सियालकोट में खेल के सामान के लिये प्रसिद्ध इस फैक्टरी के नए प्रबंधक के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।