पाकिस्तान: मासूम जैनब के साथ कूकर्म और हत्या के मामले में युवक को मौत की 4 अलग-अलग सजा
By IANS | Updated: February 17, 2018 19:52 IST2018-02-17T19:51:10+5:302018-02-17T19:52:41+5:30
मासूम जैनब चार जनवरी को लापता हो गया था। उसका शव नौ जनवरी को कासुर शहर से बरामद होने के बाद पूरे देश में लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया था।

पाकिस्तान: मासूम जैनब के साथ कूकर्म और हत्या के मामले में युवक को मौत की 4 अलग-अलग सजा
लाहौर, 17 फरवरी: पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को पिछले महीने जनवरी में छह साल के मासूम बच्चे जैनब अमीन के साथ कुकर्म और हत्या के मामले में 24 वर्षीय एक युवक को मौत की चार सजाएं सुनाई है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले की घोषणा लाहौर सेंट्रल जेल में की गई।
अदालत ने इमरान अली को जैनब को अगवा करने, कुकर्म के बाद उसकी हत्या करने और आतंक फैलाने का दोषी करार देते हुए सजाएं सुनाई। इसके अलावा दोषी को बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार (कुकर्म) और शव को कूड़े में छुपाने खातिर आजीवन कारावास व 20 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजक एहतेशाम कादिर ने कहा कि आरोपी को खुद को बचाने के पूरे मौके दिए गए, लेकिन उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मासूम जैनब चार जनवरी को लापता हो गया था। उसका शव नौ जनवरी को कासुर शहर से बरामद होने के बाद पूरे देश में लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया था।