भारत के बाद अब पाकिस्तान ने दिया चीन बड़ा झटका, Bigo ऐप किया बैन, Tik Tok को सख्त चेतावनी
By धीरज पाल | Updated: July 21, 2020 14:00 IST2020-07-21T14:00:03+5:302020-07-21T14:00:03+5:30
बता दें कि हाल ही में आम लोगों की शिकायतों पर लाहौर हाईकोर्ट में टिक टॉक को बैन लगाने की मांग की गई थी।

इमरान खान सरकार ने पॉपुलर चाइनीज ऐप वीगो ऐप को किया बैन
भारत के बाद अब पाकिस्तान ने चीन को बड़ा झटका दिया है। यहां की इमरान खान सरकार ने विगो ऐप पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा पॉपुलर चाइनीज ऐप टिक टॉक को भी सख्त चेतवानी दी है। बता दें कि पाकिस्तान ने यह बैन अश्लील और अनैतिक सामग्री दिखाने के लिए लगाया है। मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में चीन की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
नवभारत टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते लाहौर हाईकोर्ट में टिक टॉक को बैन लगाने की मांग की गई थी। वहीं, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) का कहना है कि समाज के कई वर्गों से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनैतिक और अश्लील कंटेंट फैलाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसके बाद यह ये फैसला लिया गया है। पीटीए ने कहा कि इन ऐप खासकर टिक टॉक और वीगो से पूरे समाज और खासकर युवाओं पर बहुत ही बुरा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी पर बैन लगाने का ऐलान किया था। सरकार ने इस गेम को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा था कि इस गेम से युवाओं को लत लग जाती है। सरकार ने कहा था कि इस गेम के कारण युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
वहीं, भारत सरकार ने 29 जून को चीन के 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया था। जिसमें लोकप्रिय टिक-टॉक ( TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे ऐप भी शामिल हैं। आज (30 जून) को टिक-टॉक को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play store) और ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App store) से हटा लिया गया है।