पाकिस्तान ने नागरिक-केंद्रित राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:46 IST2021-12-27T20:46:14+5:302021-12-27T20:46:14+5:30

Pakistan approves civilian-centric national security policy | पाकिस्तान ने नागरिक-केंद्रित राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी

पाकिस्तान ने नागरिक-केंद्रित राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा समिति ने सोमवार को 2022-26 के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी प्रदान कर आर्थिक सुरक्षा को इसके केंद्र में रखा है।

सुरक्षा के प्रति ‘नागरिक-केंद्रित’ रुख सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का यह अपनी तरह का पहला दस्तावेज है।

नीति को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की 36 वीं बैठक में प्रस्तुत किया गया और मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इसमें ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और तीनों सेनाओं के प्रमुख शरीक हुए।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार मोईद युसूफ ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे की ओर बढ़ रहा है, जिसका मूल उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करना है।

यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी गई है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘सुरक्षा के प्रति नागरिक-केंद्रित रुख सुनिश्चित करने के लिए नीति ने आर्थिक सुरक्षा को अपने केंद्र में रखा है। ’’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री खान ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा उसके नागरिकों की सुरक्षा में निहित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पाकिस्तान किसी भी आंतरिक एवं बाहरी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

इस नीति को आधिकारिक रूप से स्वीकार किये जाने से पहले अब मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan approves civilian-centric national security policy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे