पाकिस्तान ने ‘नागरिक केंद्रित’ राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूर किया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:06 IST2021-12-27T20:06:01+5:302021-12-27T20:06:01+5:30

Pakistan approves 'citizen-centric' national security policy | पाकिस्तान ने ‘नागरिक केंद्रित’ राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूर किया

पाकिस्तान ने ‘नागरिक केंद्रित’ राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूर किया

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा आयोग ने सोमवार को 2022-26 के लिए उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की 36वीं बैठक में नीति को प्रस्तुत दिया गया और उसे मंजूरी दी गयी। बैठक में ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और सभी सेनाओं के प्रमुखों ने भी भाग लिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा रूपरेखा की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूर किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘‘सुरक्षा के लिए नागरिक केंद्रित प्रयासों के तहत एनएसपी ने आर्थिक सुरक्षा को महत्वपूर्ण स्थान पर रखा है। एक मजबूत अर्थव्यवस्था अतिरिक्त संसाधनों का सृजन करेगी, जो सैन्य और मानवीय सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए विवेकपूर्ण तरीके से वितरित किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan approves 'citizen-centric' national security policy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे