पाकिस्तान : महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले एएनपी उम्मीदवार की हत्या

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:45 IST2021-12-18T15:45:51+5:302021-12-18T15:45:51+5:30

Pakistan: ANP candidate killed before mayor city council election | पाकिस्तान : महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले एएनपी उम्मीदवार की हत्या

पाकिस्तान : महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले एएनपी उम्मीदवार की हत्या

पेशावर, 18 दिसंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को होने वाले महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक उम्मीदवार की अज्ञात हमलावरों ने प्रचार के दौरान उनके निर्वाचन क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

जिला पुलिस अधिकारी नजमुल हसनैन ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले से लगते डेरा इस्माइल खान जिले के मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार देर रात उमर खिताब शेरानी चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उनपर हमला करके उनकी हत्या कर दी।

उल्लेखनीय है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 17 जिलों में 19 दिसंबर को मतदान होने हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर जिले में होने वाले महापौर नगरपरिषद के चुनाव को रद्द कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना का संज्ञान लेते हुए हत्याकांड की तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: ANP candidate killed before mayor city council election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे