पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया

By भाषा | Updated: December 10, 2020 00:10 IST2020-12-10T00:10:05+5:302020-12-10T00:10:05+5:30

Pakistan and China start joint air force exercise | पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया

पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया

इस्लामाबाद, नौ दिसंबर पाकिस्तान और चीन की वायुसेनाओं ने बुधवार को संयुक्त अभ्यास शुरू किया, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के वास्तविक लड़ाकू प्रशिक्षण को बेहतर बनाना है।

दोनों देशों की वायुसेनाओं का संयुक्त अभ्यास ''शाहीन (ईगल)-9'' बुधवार को सिंध प्रांत स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के अड्डे पर शुरू हुआ।

पाकिस्तानी वायुसेना ने एक बयान में कहा कि अभ्यास कार्यक्रम शुरु किए जाने के मौके पर वायुसेना (ऑपरेशन) के उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल वकास अहमद सुलेहरी और चीनी वायु सेना के अधिकारी मेजर जनरल सुन हांग उपस्थित थे।

दोनों देशों के बीच हर साल होने वाले संयुक्त वायुसेना अभ्यास ''शाहीन-9'' की शुरुआत 2011 में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan and China start joint air force exercise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे