पाकिस्तानी वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:25 IST2021-08-06T16:25:17+5:302021-08-06T16:25:17+5:30

Pakistan Air Force training plane crashes | पाकिस्तानी वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तानी वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, छह अगस्त पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) का एक प्रशिक्षण विमान अभ्यास के दौरान पंजाब प्रांत के अटक इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पीएएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ दोनों पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल आए। किसी के हताहत होने और इलाके में किसी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने की अभी कोई खबर नहीं है।

बयान में कहा गया कि मामले में ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं।

पाकिस्तान में पिछले 18 महीने में पीएएफ का यह तीसरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पिछले साल सितम्बर में, पीएएफ का एक विमान सैन्य अभ्यास के दौरान पंजाब प्रांत के अटक में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस साल फरवरी में भी इसी तरह पंजाब के शोरकोट के पास एक ‘मिराज जेट’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan Air Force training plane crashes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे