UNSC में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा लेकिन हाथ लगी नाकामी, सिर्फ चीन का मिला समर्थन
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 16, 2020 08:25 IST2020-01-16T08:25:52+5:302020-01-16T08:25:52+5:30
असल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एओबी के तहत कश्मीर मसले पर क्लोज डोर मीटिंग का प्रस्ताव रखा। चीन ने कश्मीर मामला यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसका स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि यह मामला यहां उठाने की जरूरत नहीं है।

पाकिस्तानी पीएम और चीनी राष्ट्रपति (फाइल फोटो)
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में फिर से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाया है। चीन के अलावा पाकिस्तान का ओर किसी देश ने समर्थन नहीं किया और इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में किरकिरी हुई है। पाकिस्तान का समर्थन करते हुए चीन ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अन्य देशों का समर्थन पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। चीन की इस नाकाम कोशिश पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बाकी देशों ने कहा कि ये भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
असल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एओबी के तहत कश्मीर मसले पर क्लोज डोर मीटिंग का प्रस्ताव रखा। चीन ने कश्मीर मामला यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसका स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि यह मामला यहां उठाने की जरूरत नहीं है।
अफ्रीकी देशों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद् की बंद कमरे में बैठक बुलाई गई थी, चीन ने ‘कोई अन्य कामकाज बिंदु’ के तहत कश्मीर मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया। सूत्रों ने बताया कि फ्रांस का रुख नहीं बदला है और यह बहुत स्पष्ट है कि--कश्मीर मुद्दे का हल अवश्य ही द्विपक्षीय तरीके से किया जाए। यह बात कई मौकों पर कही गई है और संरा सुरक्षा परिषद् में साझेदारों से इसे दोहराता रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने यूएनएससी की बंद कमरे में हुई एक बैठक में कश्मीर मुद्दा पर चर्चा कराने की चीन की कोशिश नाकाम कर दी थी। जम्मू कश्मीर का भारत द्वारा पुनर्गठन किया जाना चीन को नागवार गुजरा है।