पाक ने करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम सूचना के प्रावधान में ढील दी: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:21 IST2021-11-19T19:21:07+5:302021-11-19T19:21:07+5:30

Pak relaxes provision of advance notice for Sikh pilgrims visiting Kartarpur: Report | पाक ने करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम सूचना के प्रावधान में ढील दी: रिपोर्ट

पाक ने करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम सूचना के प्रावधान में ढील दी: रिपोर्ट

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 19 नवंबर पाकिस्तान ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर आयोजित होने वाले समारोहों के लिए पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब आने वाले सिख तीर्थयात्रियों के लिए 10 दिन पहले सूचना देने के प्रावधान में अस्थायी रूप से ढील दी है। इस समयसीमा पर भारत के साथ पारस्परिक रूप से सहमति बनी हुयी है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है।

जियो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब में समारोह से पहले करतारपुर गलियारा फिर से खोलने के भारत के हालिया फैसले के मद्देनजर सिख तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान के तौर पर यह फैसला किया है।

समाचार चैनल की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार पाकिस्तान ने 30 नवंबर तक यह छूट देते हुए उम्मीद जतायी है कि भारत सरकार एक दिसंबर से आगंतुकों के लिए सहमत प्रक्रिया का पालन करेगी।

भारत और पाकिस्तान दोनों को आवश्यक प्रक्रियात्मक मंजूरी की खातिर करतारपुर की यात्रा से 10 दिन पहले सिख तीर्थयात्रियों की सूची को अंतिम रूप देने की आवश्यकता है।

करतारपुर गलियारा बुधवार को फिर से खोल दिया गया। उससे पहले करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak relaxes provision of advance notice for Sikh pilgrims visiting Kartarpur: Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे