पाक प्रधानमंत्री इमरान खान इज़राइल निर्मित पैगासस स्पाइवेयर के संभावित लक्ष्य थे: मीडिया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 23:30 IST2021-07-19T23:30:57+5:302021-07-19T23:30:57+5:30

Pak PM Imran Khan was a possible target of Israel-made Pegasus spyware: Media | पाक प्रधानमंत्री इमरान खान इज़राइल निर्मित पैगासस स्पाइवेयर के संभावित लक्ष्य थे: मीडिया

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान इज़राइल निर्मित पैगासस स्पाइवेयर के संभावित लक्ष्य थे: मीडिया

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 19 जुलाई इजराइल के एनएसओ समूह द्वारा निर्मित पेगासस स्पाइवेयर प्रोग्राम के ग्राहकों के संभावित लक्ष्यों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार यह दावा किया गया।

‘डॉन’ अखबार ने खबर दी है कि डेटा लीक की जांच में एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह के सहयोगात्मक प्रयासों से पता चला है कि जिन लोगों के फोन को निशाना बनाया गया था उनकी सूची में कम से कम एक नंबर ऐसा मिला है जिसका प्रधानमंत्री खान ने कभी इस्तेमाल किया था।

खबर के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वास्तव में प्रधानमंत्री खान का फोन हैक किया गया था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि सूची में पाकिस्तान के कितने अन्य लोग है। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक सूची में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर हैं।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि वह फोन हैक करने के लिए स्पाइवेयर प्रोग्राम के इस्तेमाल की खबरों से बेहद चिंतित हैं।

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए, मानवाधिकार मंत्री शिरीन ने इसे इज़राइल से जोड़ा और कहा, "एनएसओ को स्पष्ट रूप से बिक्री के लिए इज़राइली सरकार से मंजूरी मिलती है, इसलिए संबंध स्पष्ट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak PM Imran Khan was a possible target of Israel-made Pegasus spyware: Media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे