पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1297 नए मामले मिले, मृतकों की संख्या 400 पार
By भाषा | Updated: May 2, 2020 17:07 IST2020-05-02T17:07:33+5:302020-05-02T17:07:33+5:30
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में अब तक 2,39,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 65,000 मौत अकेले अमेरिका में हुई हैं जबकि इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन सभी में 20,000 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

लोकमत फाइल फोटो
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 1,297 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 18,114 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि महामारी से पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई और साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 417 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 4,715 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसने कहा कि शुक्रवार को एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 1,297 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि ये आंकड़े चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि संक्रमण के मामलों की जांच बढ़ाई गई है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,164 जांच परीक्षणों सहित देश में अब तक 1,93,859 जांच परीक्षण किए जा चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों में पंजाब प्रांत में सर्वाधिक 6,733, सिंध में 6,675, खैबर पख्तूनख्वा में 2,799, बलूचिस्तान में 1,136, इस्लामाबाद में 365, गिलगित-बाल्तिस्तान में 340 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले हैं।
इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना की है। मिशुस्तिन हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। खान ने ट्वीट किया,‘‘ रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के शीध्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। कोरोना वायरस साझा चुनौती है और इस चुनौती से निपटने में हम अपने रूसी मित्रों के साथ हैं।
कोरोना वायरस जानें दुनिया का हाल:
रूस और पाकिस्तान में एक ही दिन में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि दूसरी तरफ अमेरिका के कुछ राज्यों और अन्य देशों में मामलों में स्थिरता आने पर उद्योगों और सार्वजनिक गतिविधियों को दोबारा शुरू किया गया है। चीन में शनिवार को कोरोना वायरस का केवल एक ही मामला सामने आया जहां से दिसंबर में फैले विषाणु ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है।
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए पुष्ट मामले सामने आए। चीन और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश वायरस नियंत्रण के तहत लागू प्रतिंबधों में नरमी बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को दोबारा प्रोत्साहित करने में लग गए हैं।