पाक सेना प्रमुख बाजवा ने रक्षा, क्षेत्रीय सुरक्षा पर रूस के साथ चर्चा की :लावरोव
By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:17 IST2021-04-07T22:17:45+5:302021-04-07T22:17:45+5:30

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने रक्षा, क्षेत्रीय सुरक्षा पर रूस के साथ चर्चा की :लावरोव
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, सात अप्रैल पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद का किसी देश से कोई बैर नहीं है और यह क्षेत्रीय सहयोग के लिए काम करेगा।
उन्होंने रक्षा संबंध, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगान शांति प्रक्रिया सहित परस्पर हित के विषयों पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता के दौरान यह कहा।
लावरोव भारत से मंगलवार को यहां पहुंचे थे।
पाक थल सेना के एक बयान मुताबिक उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान बाजवा से मुलाकात की।
बाजवा ने कहा, ‘‘हमारा किसी देश से कोई बैर नहीं है और हम संप्रभुता संपन्न समानता एवं परस्पर प्रगति पर आधारित क्षेत्रीय सहयोगी ढांचे की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। ’’
बयान में कहा गया है कि रूस के साथ अपने संबंध को पाकिस्तान महत्व देता है और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना चाहता है।
जनरल बाजवा ने अफगानिस्तान में शांति कायम करने की कोशिशों में सहयोग करने की भी पेशकश की।
वहीं, लावरोव ने कहा कि पाकिस्तान-रूस संबंध सकारात्मक पथ पर है। इससे पहले, लावरोव ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूबद कुरैशी के साथ वार्ता की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।