लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन में कोविड के कारण कम मौतों के पीछे ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:23 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 दिसंबर कोविड-19 से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का शीघ्र इस्तेमाल संभवत: अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में ब्रिटेन में मृत्यु दर में कमी की मुख्य वजह हो सकता है। ब्रिटेन के एक टीका विशेषज्ञ ने यह बात कही है।

ब्रिटेन के वैक्सीन टास्क फोर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ. क्लाइव डिक्स ने 'डेली टेलीग्राफ' को बताया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका गंभीर कोविड-19 और तदनुसार होने वाली मृत्यु के खिलाफ मजबूत एवं दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। यही टीका भारत में कोविशील्ड के नाम से दिया जा रहा है।

डॉ. डिक्स ने कहा, ‘‘यदि आप पूरे यूरोप में देखें, तो मामलों में वृद्धि के साथ, मौतों में भी वृद्धि हुई है, लेकिन ब्रिटेन में नहीं और हमें इस बात को समझना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे अधिकांश अतिसंवेदनशील लोगों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन दी गई थी।’’

‘आवर वर्ल्ड इन डेटा’ के अनुसार, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एक वेबसाइट, ब्रिटेन में प्रति दस लाख लोगों पर कोविड से प्रतिदिन 1.7 मौतें होती हैं। इसकी तुलना में, यूरोपीय संघ (ईयू) में यह आंकड़ा चार है।

डॉ. डिक्स का मानना है कि कुंजी यह है कि हालांकि फाइजर/बायोएनटेक जैसे आरएनए जैब्स प्रयोगशाला परीक्षणों में एंटीबॉडी स्तरों में अधिक स्पष्ट और तेजी से उछाल पैदा करते हैं, अन्य टीके सेलुलर प्रतिरक्षा नामक प्रतिरक्षा प्रणाली के दूसरे हिस्से को भड़काने में बेहतर हो सकते हैं।

डॉ. डिक्स ने कहा, ‘‘हमने शुरुआती डेटा देखा है कि ऑक्सफोर्ड टीका एक बहुत ही टिकाऊ जीवकोषीय प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है और यदि आपके पास एक टिकाऊ जीवकोषीय प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया है तो वे लंबे समय तक चल सकते हैं। यह कुछ मामलों में जीवनपर्यंत रह सकता है, ”डिक्स ने अखबार को बताया।’’

वैज्ञानिक के अनुसार, ब्रिटेन और यूरोप के वैक्सीन रोलआउट के बीच एकमात्र उल्लेखनीय अंतर ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का दृष्टिकोण था।

पिछले साल के अंत में ब्रिटेन द्वारा अपने वृद्ध आयु समूहों के बीच इसे शुरू करने के लंबे समय बाद यूरोपीय नियामकों ने टीके के उपयोग को मंजूरी दी थी।

डॉ. डिक्स ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि एडेनोवायरल वेक्टर टीकों और सहायक प्रोटीन के साथ आपको एक व्यापक जीवकोषीय प्रतिक्रिया मिलती है और मुझे लगता है कि हमें सभी टीकों में उन सभी डेटा को देखने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद