विपक्षी गठबंधन का वजूद खत्म हो चुका है : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:04 IST2021-01-05T23:04:59+5:302021-01-05T23:04:59+5:30

Opposition alliance is over: Pakistan's prime minister | विपक्षी गठबंधन का वजूद खत्म हो चुका है : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

विपक्षी गठबंधन का वजूद खत्म हो चुका है : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद, पांच जनवरी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्हें पद से हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे विपक्षी गठबंधन से उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। साथ ही कहा कि पीडीएम का वजूद खत्म हो चुका है और ‘‘यह अपनी ही मौत मर गया है।’’

पिछले साल 11 दलों वाले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का गठन हुआ था जिसका मकसद जल्द चुनाव के लिए सरकार पर दबाव बनाना था।

पीडीएम ने पिछले साल कई रैलियां निकाली थी और 31 जनवरी तक सरकार के इस्तीफा नहीं देने पर अगले महीने इस्लामाबाद में बड़ी रैली निकालने की चेतावनी दी है।

गठबंधन ने कहा है कि उसके सांसद इस्तीफा दे देंगे और संसद को निष्क्रिय बना देंगे।

हालांकि, प्रधानमंत्री खान ने पद छोड़ने और जल्द चुनाव कराने के लिए पीडीएम की मांग को खारिज कर दिया। खान ने कहा, ‘‘पीडीएम का वजूद खत्म हो गया है और यह अपनी ही मौत मर गया है इसलिए सरकार को कोई खतरा नहीं है।’’

खान ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य मकसद भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार से छूट लेना है। उन्होंने कहा, ‘‘पीडीएम के समूचे प्रदर्शन का मकसद छूट लेना है लेकिन उसे कोई राहत नहीं दी जाएगी।’’

खान आम चुनाव में जीतकर 2018 में सत्ता में आए थे लेकिन पीडीएम ने आरोप लगाया कि धांधली से उनकी जीत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition alliance is over: Pakistan's prime minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे