पाकिस्तान के क्वेटा मे कांधारी बाजार में बम विस्फोट में एक की मौत, दस घायल
By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:51 IST2021-12-18T22:51:30+5:302021-12-18T22:51:30+5:30

पाकिस्तान के क्वेटा मे कांधारी बाजार में बम विस्फोट में एक की मौत, दस घायल
कराची/क्वेटा, 18 दिसंबर पाकिस्तान में क्वेटा के व्यस्त कांधारी बाजार में शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक महिला एवं एक बच्चे समेत दस अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।
आतंकवाद निरोधक विभाग के अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल में लगाए गये विस्फोटक उपकरण के फटने से यह धमाका हुआ।
डॉन अखबार के मुताबिक क्वेटा के सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वासिम बेग ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की और कहा कि दस अन्य को भर्ती कराया गया है।
जियो न्यूज की खबर है कि घायलों में एक महिला एवं एक बच्चा शामिल है।
आतंकवाद निरोधक विभाग के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि इस विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
खबरों के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और सबूत इकट्ठा करने के लिए सघन अभियान चलाया गया है।
किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने इस हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा राहत प्रदान करने निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।