इंग्लैंड में 85 में से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, मामलों में भारी उछाल

By भाषा | Updated: December 25, 2020 20:17 IST2020-12-25T20:17:50+5:302020-12-25T20:17:50+5:30

One in 85 people in England were found infected with the corona virus, cases rose | इंग्लैंड में 85 में से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, मामलों में भारी उछाल

इंग्लैंड में 85 में से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, मामलों में भारी उछाल

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 दिसंबर इंग्लैंड में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार वृद्धि के कारण शुक्रवार को लाखों लोगों ने दोस्तों और परिवार से दूर रहकर सादे ढंग से क्रिसमस मनाया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के टेस्ट एंड ट्रेस नेटवर्क के आंकड़े के मुताबिक, 10 से 16 दिसंबर के बीच 1,73,875 लोगों को संक्रमित पाया गया, जो किसी सप्ताह का उच्चतम आँकड़ा है और पिछले सप्ताह की तुलना में 58 प्रतिशत अधिक है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के अनुसार, ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वेल्स में जांच में लगभग 60 लोगों में से एक को संक्रमित पाया गया और इंग्लैंड में 85 में से एक को संक्रमित पाया गया है।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस घातक वायरस के नए प्रकार के फैलने से देश भर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि वे अधिक संक्रामक हैं। जिसकी वजह से ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है, लंदन और आसपास के क्षेत्रों में टीयर 4 स्तर का लगभग पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आगाह किया है कि नए साल में कोरोना वायरस के नये प्रकार के संक्रमण के नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए सख्त प्रतिबंधों की आवश्यकता हो सकती है।

बृहस्पतिवार को डाउनिंग स्ट्रीट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि हमें अब इस कठिन दौर से गुजरना होगा, जैसा कि मैंने कई बार कहा है, बहुत कठिन प्रतिबंध लगाने होंगे।"

जॉनसन ने कहा, "मुझे इसका बहुत दुख है, मुझे लगता है कि जनवरी में इस संक्रमण के नियंत्रण से बाहर होने से रोकना हमारे लिए आवश्यक है।’’

उन्होंने आगामी वसंत तक टीकाकरण होने से सामान्य जनजीवन की ओर लौटने का संकेत दिया।

स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग द्वारा इस सप्ताह जारी आंकड़ों से पता चला है कि 6,16,933 लोगों ने फाइजर/बायोटेक वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की थी।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके 99 वर्षीय पति प्रिंस ने सादे ढंग से क्रिसमस मनाया।

शाही दंपति ने दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में बर्कशायर काउंटी के विंडसर कैसल में क्रिसमस मनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One in 85 people in England were found infected with the corona virus, cases rose

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे