लाइव न्यूज़ :

नेपाल के साथ नक्शा विवाद: वार्ता के लिए माहौल बनाने का दायित्व पूरी तरह नेपाली पीएम ओली पर

By भाषा | Updated: June 16, 2020 09:12 IST

सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच करीब 1,750 किलोमीटर लंबी सीमा का 98 प्रतिशत हिस्सा रेखांकित है और दोनों पक्षों के बीच कालापानी तथा सुस्ता को लेकर मतभेद हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसुत्रों ने कहा कि नेपाल द्वारा नक्शा जारी करना और उसे कानूनी स्वीकृति प्रदान करने से ही पूरी तरह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि नया नक्शा राजनीतिक फायदे का एक औजार है।सूत्रों ने कहा कि सीमा विवाद के बावजूद भारत कोविड-19 की रोकथाम समेत अनेक क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच करीब 1,750 किलोमीटर लंबी सीमा का 98 प्रतिशत हिस्सा रेखांकित है और दोनों पक्षों के बीच कालापानी तथा सुस्ता को लेकर मतभेद हैं।

नयी दिल्ली: भारत और नेपाल के बीच बातचीत के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने का दायित्व वहां की के पी शर्मा ओली सरकार का है क्योंकि नया राजनीतिक नक्शा जारी कर मुश्किल हालात पैदा करने के लिए वही जिम्मेदार है जिसमें भारतीय क्षेत्र दर्शाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के आकलन के अनुसार नेपाल द्वारा नए राजनीतिक नक्शे को जारी करना और इसके लिए नेपाली संसद के निचले सदन से कानूनी स्वीकृति हासिल करना घरेलू राजनीति में फायदा पाने का ‘अदूरदर्शी’ एजेंडा है।

सूत्रों ने नेपाल के इस तर्क को खारिज कर दिया कि भारत ने सीमा विवाद पर बातचीत के लिए उसके प्रस्ताव पर जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने नेपाल को पिछले कुछ सप्ताहों में कई बार इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है जिसमें नेपाल सरकार द्वारा नए नक्शे पर संविधान संशोधन विधेयक लाने से ठीक पहले दोनों देशों के बीच विदेश सचिवों की बातचीत शामिल है। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब संविधान संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा था और उससे पहले भी, भारत ने विदेश सचिवों के बीच फोन बातचीत और वीडियो कॉन्फ्रेंस की तथा विदेश सचिवों के दौरों की पेशकश की।

हालांकि नेपाली पक्ष ने प्रस्ताव पर उत्तर नहीं दिया।’’ उन्होंने नया नक्शा जारी करने और इससे जुड़े घटनाक्रमों को सीमित राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के मकसद से की गयी खुद के लाभ वाली कार्रवाई बताया।

केपी ओली सरकार ने नेपाल के लोगों को बातचीत के भारत के प्रस्ताव के बारे में नहीं बताया

सूत्रों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ओली सरकार ने नेपाल के लोगों को बातचीत के भारत के प्रस्ताव के बारे में क्यों नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री ओली की जिम्मेदारी है कि वार्ता के लिहाज से अनुकूल माहौल बनाने के लिए सकारात्मक और ठोस कदम उठाएं।

दोनों देशों के संबंधों में तनाव उस समय आ गया जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिपुलेख दर्रे को उत्तराखंड के धारचूला से जोड़ने वाली एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क का आठ मई को उद्घाटन किया था। नेपाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उसने कुछ दिन बाद देश का नया राजनीतिक नक्शा पेश किया जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के विवादास्पद क्षेत्रों को उसके भूभाग में दिखाया गया है जिसे भारत अपना कहता रहा है। ओली के नेतृत्व वाली कम्यूनिस्ट सरकार ने शनिवार को इस नए नक्शे को संसद के निचले सदन से सर्वसम्मति से पारित करा लिया था जबकि भारत ने कड़े शब्दों में स्पष्ट कर दिया था कि “कृत्रिम रूप से बढ़ा-चढ़ाकर” पेश किए गए क्षेत्रीय दावे स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।

नक्शा जारी करना भारत के साथ सीमा विवाद का राजनीतिकरण करने का प्रयास

उन्होंने कहा कि ओली सरकार द्वारा नया नक्शा जारी करना भारत के साथ सीमा विवाद का राजनीतिकरण करने का प्रयास था और यह दर्शाता है कि नेपाल दशकों पुराने मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करने को लेकर गंभीर नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘‘नेपाल सरकार की नक्शा बदलने की एकपक्षीय कार्रवाई और संविधान संशोधन का हड़बड़ी में किया गया प्रयास प्रधानमंत्री ओली और उनकी सरकार के सीमा विवाद को राजनीतिक रूप देने के इरादे को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नक्शा जारी करना और उसे कानूनी स्वीकृति प्रदान करने से ही पूरी तरह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि नया नक्शा राजनीतिक फायदे का एक औजार है क्योंकि यह न तो तथ्यों और न ही साक्ष्यों से प्रेरित है।’’

सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच करीब 1,750 किलोमीटर लंबी सीमा का 98 प्रतिशत हिस्सा रेखांकित है और दोनों पक्षों के बीच कालापानी तथा सुस्ता को लेकर मतभेद हैं। सूत्रों ने ओली के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि नेपाल में कोविड-19 के मामले उन लोगों की वजह से बढ़ रहे हैं जो भारत से वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि यह गलत दावा है। सूत्रों ने कहा कि सीमा विवाद के बावजूद भारत कोविड-19 की रोकथाम समेत अनेक क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। 

टॅग्स :नेपालइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद