Omicron Variant: कनाडा में ओमीक्रॉन की दहशत, कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट के मिले 15 नए मामले

By रुस्तम राणा | Updated: December 4, 2021 07:43 IST2021-12-04T07:41:12+5:302021-12-04T07:43:29+5:30

अफ्रीकी देशों में मिला कोरोना का यह नया स्वरूप दुनियाभर के देशों में तेजी से फैलने लगा है। पश्चिमी देश कनाडा में कोरोना के इस नए वैरिएंट के 15 मामलों की पुष्टि हुई है।

Omicron Variant Canada has confirmed 15 cases of Omicron variant of coronavirus | Omicron Variant: कनाडा में ओमीक्रॉन की दहशत, कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट के मिले 15 नए मामले

कनाडा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 15 मामलों की पुष्टि हुई है।

Highlightsदुनियाभर में तेजी से फैल रहा है य वैरिएंट, अब कई देशों में मिल चुके हैं मामलेडेल्टा के मुकाबले 7 गुना तेजी से फैल रहा है ओमीक्रॉन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'ओमीक्रॉन' दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अफ्रीकी देशों में मिला कोरोना का यह नया स्वरूप दुनियाभर के देशों में तेजी से फैलने लगा है। पश्चिमी देश कनाडा में कोरोना के इस नए वैरिएंट के 15 मामलों की पुष्टि हुई है। वैश्विक न्यूज एजेंसी रायटर को कनाडा के पब्लिक हैल्थ ऑफिशियल ने इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कनाडा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 15 मामलों की पुष्टि की है और देश भर में गंभीर बीमारी के रुझान फिर से बढ़ना शुरू हो सकते हैं।

कई देशों में चुके हैं इसके मामले

कनाडा के अलावा बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, इजराइल, जर्मनी, ब्रिटेन सहित कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के इस नए वेरिएंट बी.1.1.529 को कोरोना का अभी तक सबसे खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है, जो इम्युनिटी को तेजी से मात देने में कुशल है। विशेषज्ञों की माने तो यह वैरिएंट दुनियाभर में प्रमुख डेल्टा स्ट्रेन सहित अन्य किसी भी वैरिएंट के मुकाबले बदतर होने की क्षमता रखता है। 

डेल्टा के मुकाबले 7 गुना तेजी से फैल रहा है नया वैरिएंट

डेल्टा वैरिएंट जितना करीब 100 दिनों में फैला था, ओमीक्रॉन उतना 15 दिनों में ही फैल चुका है अर्थात यह डेल्टा के मुकाबले करीब सात गुना तेजी से फैल रहा है। बी.1.1.529 वैरिएंट के सामने आने के बाद वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि टीकों के प्रति अधिक प्रतिरोधी वायरस के नए स्वरूपों की संख्या बढ़ सकती है और ऐसे में कोरोना के गंभीर लक्षण वाले मामलों में वृद्धि हो सकती है। कई देशों ने ऐहतियातन दक्षिण अफ्रीका की विमान यात्ना पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Web Title: Omicron Variant Canada has confirmed 15 cases of Omicron variant of coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे