लाइव न्यूज़ :

अधिकारियों ने अमेरिकी सांसदों को कोविड-19 से निपटने में भारत को दी जा रही मदद की जानकारी दी

By भाषा | Updated: May 15, 2021 10:13 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 15 मई अमेरिका में अधिकारियों के एक दल ने अमेरिकी सांसदों को कोविड-19 से निपटने में अमेरिका की ओर से भारत को दी गई मदद संबंधी जानकारी दी, जिसके बाद सांसदों ने बाइडन प्रशासन से अपील की कि वह भारत को तत्काल अतिरिक्त चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ले।

‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ के डेमोक्रेटिक अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शरमन ने भारत को दी गई मदद के बारे में अधिकारियों द्वारा जानकारी मुहैया कराने के एक दिन बाद कहा, ‘‘मैं भारत में कोविड-19 संबंधी हालात की जानकारी मुहैया कराने के लिए इतनी अधिक संख्या में लोगों को भेजने पर बाइडन प्रशासन की सराहना करता हूं।’’’

विदेश मंत्रालय, अमेरिका अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड), स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) और रोग रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अधिकारियों ने सांसदों को इस संबंध में जानकारी दी। ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ के रिपब्लिकन अध्यक्ष एवं सांसद स्टीव चाबोट ने इस बैठक की सह-मेजबानी की।

शरमन ने कहा, ‘‘ ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ के डेमोक्रेटिक अध्यक्ष के तौर पर मैंने अतिरिक्त सहायता एवं राहत के लिए भारत की आवश्यकताओं को स्पष्ट किया और मैं भारत के लोगों तक एक कुशल एवं प्रत्यक्ष तरीके से और समय पर राहत एवं दान पहुंचाने के लिए प्रशासन और अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।’’

सांसद चाबोट ने कहा, ‘‘अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से निपटने में भारत की मदद करना चाहता है, ऐसे में मैं कॉकस को अपने प्रयासों की जानकारी देने की प्रशासन की इच्छा की सराहना करता हूं।’’

मीडिया में जारी एक बयान के अनुसार, शरमन ने यूएसएड से अपील की कि वह भारत में अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति तत्काल पहुंचाने के मकसद से उड़ानों के लिए अमेरिकी सेना को भी उपलब्ध कराए।

अधिकारियों ने कॉकस के सदस्यों को बताया कि अमेरिका ने भारत को छह दिन में छह विमानों के जरिए मदद पहुंचाई।

बयान में कहा कहा, ‘‘हमें यूएसएड द्वारा 440 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेगुलेटर भेजे जाने और कैलिफोर्निया द्वारा खुलकर किए गए दान के बारे में भी जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद