अब होटल के एक ही कमरे में ठहर सकते हैं विदेशी महिला-पुरुष, सउदी अरब ने बदला एक और कानून

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2019 10:22 IST2019-10-05T10:22:09+5:302019-10-05T10:22:09+5:30

एक और कदम के तहत विदेशी महिलाओ को बुर्का पहनने और पुरुषों को सिर पर पगड़ी पहनने की जरूरत नहीं है। मगर जो भी कपड़े पहने जाएं वह सभ्‍य होने चाहिए।

Now foreign women and men can stay in the same room of the hotel, Saudi Arabia has changed another law | अब होटल के एक ही कमरे में ठहर सकते हैं विदेशी महिला-पुरुष, सउदी अरब ने बदला एक और कानून

अब होटल के एक ही कमरे में ठहर सकते हैं विदेशी महिला-पुरुष, सउदी अरब ने बदला एक और कानून

Highlightsसउदी अरब की महिलाओं को भी अब होटल में अकेले कमरा लेने की अनुमति दी गई है।सउदी कमीशन फॉर टूरिज्म और नेशनल हेरीटेज ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

सउदी अरब ने अपने एक कानून में बदलाव करते हुए विदेशी सैलानियों को बड़ी राहत दी है। नए नियम के मुताबिक अब विदेशी महिला और पुरुष को होटल के एक ही कमरे में रुकने की अनुमति दे दी गई है। पहले इसके लिए उन्हें आपस में पारिवारिक संबंध साबित करना पड़ता था। सउदी अरब की महिलाओं को भी अब होटल में अकेले कमरा लेने की अनुमति दी गई है।

यह कदम विदेशी यात्रियों को लुभाने के लिए उठाया गया है। गौरतलब है कि सउदी अरब में विवाह से बाहर सेक्स की अनुमति नहीं है। लेकिन अब सैलानी बिना शादी के भी एक ही कमरे में रुक सकते हैं। इस नए वीजा प्रोग्राम पहले से सऊदी अरब में एक कमरे में पुरुष और महिला साथ में नहीं रुक सकते थे।

सउदी कमीशन फॉर टूरिज्म और नेशनल हेरीटेज ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सउदी अरब के नागरिकों को होटल में कमरा लेने के लिए परिवार का पहचान पत्र और रिश्ता दिखाना होगा जबकि विदेशी सैलानियों के लिए इसकी जरूरत नहीं होगी। सउदी समेत सभी महिलाएं अकेले भी होटल में कमरा बुक कर सकती हैं।' 

एक और कदम के तहत विदेशी महिलाओ को बुर्का पहनने और पुरुषों को सिर पर पगड़ी पहनने की जरूरत नहीं है। मगर जो भी कपड़े पहने जाएं वह सभ्‍य होने चाहिए। हालांकि शराब पर बैन जारी है।

Web Title: Now foreign women and men can stay in the same room of the hotel, Saudi Arabia has changed another law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे