हैती में कुख्यात गिरोह ने फिरौती न देने पर मिशनरियों की हत्या की धमकी दी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 13:42 IST2021-10-22T13:42:55+5:302021-10-22T13:42:55+5:30

Notorious gang in Haiti threatens to kill missionaries if ransom is not paid | हैती में कुख्यात गिरोह ने फिरौती न देने पर मिशनरियों की हत्या की धमकी दी

हैती में कुख्यात गिरोह ने फिरौती न देने पर मिशनरियों की हत्या की धमकी दी

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 22 अक्टूबर (एपी) अमेरिका स्थित एक मिशनरी समूह के 17 सदस्यों का अपहरण करने के आरोपी, हैती के एक कुख्यात गिरोह के सरगना ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।

गिरोह के सरगना विल्सन जोसेफ ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं कसम खाता हूं कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गयी तो मैं इन अमेरिकियों के सिर में गोली मार दूंगा।’’

अधिकारियों ने इस हफ्ते बताया था कि ‘400 मावोजो’ गिरोह अपहृत हुए प्रत्येक मिशनरी के लिए 10 लाख डॉलर की फिरौती मांग रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मिशनरी समूह में शामिल पांच बच्चों के लिए भी उसने फिरौती मांगी है।

गौरतलब है कि हैती के एक चालक के साथ ही अमेरिका के 16 और कनाडा के एक नागरिक का शनिवार को उस समय अपहरण किया गया था जब वह एक अनाथालय गए थे।

जोसेफ ने हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी और हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को भी धमकी दी। बाद में हेनरी के कार्यालय ने बताया कि लियोन चार्ल्स ने हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious gang in Haiti threatens to kill missionaries if ransom is not paid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे