वाशिंगटनः गोलीबारी में तीन की मौत और 3 अन्य घायल, पुलिस ने काले रंग की कार का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2021 10:08 IST2021-09-05T10:08:09+5:302021-09-05T10:08:44+5:30
पुलिस ने काले रंग की एक कार का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी है। उसने ट्विटर पर इस कार की तस्वीर भी पोस्ट की है।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में जिन घायलों का उपचार हो रहा है उन्हें गंभीर चोटें नहीं आयी हैं।
वाशिंगटनः उत्तरपश्चिमी वाशिंगटन में शनिवार को गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस विभाग के ट्विटर अकाउंट पर दी गयी सूचना के अनुसार, गोलीबारी ब्राइटवुड पार्क के लॉन्गफेलो स्ट्रीट के 600 ब्लॉक में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में जिन घायलों का उपचार हो रहा है उन्हें गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। पुलिस ने काले रंग की एक कार का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी है। उसने ट्विटर पर इस कार की तस्वीर भी पोस्ट की है।
We’re seeking the assistance of the public in locating the below vehicle in connection with a triple homicide that occurred this evening in the 600 block of Longfellow Street, NW. It’s described as a black Honda Accord sedan.
— DC Police Department (@DCPoliceDept) September 5, 2021
Have information? Call (202) 727-9099/text 50411 pic.twitter.com/MkUqjg2y9K