नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ज़ोरन ज़ेव ने इस्तीफे की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 11:09 IST2021-11-01T11:09:48+5:302021-11-01T11:09:48+5:30

North Macedonian Prime Minister Zoran Zaev announces resignation | नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ज़ोरन ज़ेव ने इस्तीफे की घोषणा की

नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ज़ोरन ज़ेव ने इस्तीफे की घोषणा की

स्कोप्जे, एक नवंबर (एपी) नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ज़ोरन ज़ेव ने स्थानीय चुनावों में अपनी पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक यूनियन की करारी हार के बाद रविवार देर रात अपने इस्तीफे की घोषणा की।

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में ज़ेव ने कहा, “ मैं इस चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक यूनियन के नेता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

ज़ोरन ज़ेव ने देश में समय पूर्व राष्ट्रीय चुनाव कराने का विरोध करते हुए कहा कि इसके बजाए वह पार्टी के किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री बनाने और उनके नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे।

हालांकि, स्थानीय चुनाव परिणामों की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन प्रधानमंत्री ज़ोरन ज़ेव की पार्टी को राजधानी स्कोप्जे में मेयर के पद के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Macedonian Prime Minister Zoran Zaev announces resignation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे