उत्तर कोरिया के नेता किम ने नीतियों की समीक्षा के लिए ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत की

By भाषा | Updated: January 6, 2021 10:19 IST2021-01-06T10:19:49+5:302021-01-06T10:19:49+5:30

North Korean leader Kim launches 'Workers Party Congress' to review policies | उत्तर कोरिया के नेता किम ने नीतियों की समीक्षा के लिए ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत की

उत्तर कोरिया के नेता किम ने नीतियों की समीक्षा के लिए ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत की

सियोल, छह जनवरी (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पांच साल में पहली बार ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों की नाकामी की बात स्वीकारी और नए विकास लक्ष्यों का संकल्प लिया।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की खबर के अनुसार उत्तर कोरिया ने मंगलवार को प्योंगयांग में बैठक की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया।

केसीएनए के अनुसार अपने शुरुआती संबोधन में किम ने 2016 में तय किए गए विकास लक्ष्यों का जिक्र किया और कहा, ‘‘ तय किए गए सभी लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका है। उत्तर कोरिया निश्चित रूप से इसे नहीं दोहराना चाहेगा।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया मौजूदा बैठक में विकास कार्यों की अगली पंचवर्षीय योजना का खाका प्रस्तुत करेगा।

कोविड-19 महामारी के कारण सीमाएं बंद होने और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण किम को अपने नौ साल के कार्यकाल में सबसे अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि ‘कांग्रेस’ निर्णय लेने वाली पार्टी की शीर्ष इकाई है, लेकिन हर दिन के अहम फैसले किम और उनके नजदीकी अधिकारी ही लेते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korean leader Kim launches 'Workers Party Congress' to review policies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे