दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की मौजूदगी में उत्तर कोरिया ने नष्ट किए परमाणु ठिकाने

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 24, 2018 16:46 IST2018-05-24T16:40:42+5:302018-05-24T16:46:33+5:30

उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल ढहा दिया है। इस मौके पर दक्षिण कोरिया के पत्रकारों समेत कई विदेशी पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर कुछ पत्रकारों ने आंखो - देखा हाल बयां किया। 

North Korea dismantles Punggye-ri nuclear test site, reports | दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की मौजूदगी में उत्तर कोरिया ने नष्ट किए परमाणु ठिकाने

दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की मौजूदगी में उत्तर कोरिया ने नष्ट किए परमाणु ठिकाने

सोल, 24 मईः उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल ढहा दिया है। इस मौके पर दक्षिण कोरिया के पत्रकारों समेत कई विदेशी पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर कुछ पत्रकारों ने आंखो - देखा हाल बयां किया। उत्तर कोरिया के पुंग्ये - री परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की प्रक्रिया बुधवार से शुक्रवार के बीच हुई। 


परमाणु परीक्षण स्थल ढहने की रिपोर्टिंग की दक्षिण कोरियाई पत्रकारों ने

उत्तर कोरिया के इस संकेत को प्रस्तावित अमेरिका - उत्तर कोरिया शिखर वार्ता के लिहाज से हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हो सकता है यह वार्ता अब न हो।

उत्तर कोरिया ने इससे पहले दक्षिण कोरियाई पत्रकारों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए देश में प्रवेश देने से इंकार कर दिया था। उसकी इस घोषणा के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की जो हालिया गुंजाइश नजर आई थी उसपर चिंता गहराने लगी थी। पत्रकारों को प्रवेश से इंकार के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हो रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ रोष जताने के लिए दक्षिण कोरिया से उच्च - स्तरीय संपर्क रोक दिए थे।

देखिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने ट्वीट  किए थे ये जोक

उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में अचानक घोषणा की थी कि वह अपने पुंग्ये - री परमाणु परीक्षण स्थल को “ पूरी तरह ” ढहाने की योजना बना रहा है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उसके इस कदम की सराहना की थी। उत्तर कोरिया ने पुंग्ये - री से ही सभी छह परमाणु परीक्षणों को अंजाम दिया था। 

दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने आठ दक्षिण कोरियाई पत्रकारों को ‘ क्रॉस - बॉर्डर कम्यूनिकेशन चैनल ’ के माध्यम से इस प्रक्रिया में शामिल होने की स्वीकृति दी है।

Web Title: North Korea dismantles Punggye-ri nuclear test site, reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे