वीडियो: उत्तर कोरिया ने मिलिट्री परेड में नई बैलिस्टिक मिसाइल का किया प्रदर्शन, किम जोंग उन बोले- देश में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

By अनुराग आनंद | Updated: October 11, 2020 13:55 IST2020-10-11T13:55:03+5:302020-10-11T13:55:03+5:30

उत्तर कोरिया ने अपने शक्तिशाली मिसाइलों का प्रदर्शन किया तो अमेरिकी वैज्ञानिक ने इन मिसाइलों से लदे वाहनों की तस्वीरें ट्वीट की और कहा कि यह मिसाइल ह्ववेसांग-15 इंटरकांटीनेंटल है।

North Korea Demonstrates New Ballistic Missile in Military Parade, Kim Jong-un Says - Not a Corona Positive in the Country | वीडियो: उत्तर कोरिया ने मिलिट्री परेड में नई बैलिस्टिक मिसाइल का किया प्रदर्शन, किम जोंग उन बोले- देश में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

किम जोंग उन (फाइस फोटो)

Highlightsमाना जा रहा है कि इस मिसाइल की पहुंच में अमेरिका के साथ ज्यादातर महाद्वीप आते हैं।अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा कि किसी वाहन के जरिये प्रक्षेपण में सक्षम यह अब तक की सबसे बड़ी लिक्विड फ्यूल आधारित मिसाइल है।

नई दिल्ली:उत्तर कोरिया में सत्ताधारी वर्कस पार्टी की 75वीं वर्षगांठ को काफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सैन्य परेड के दौरान नई बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया गया।

इससे पहले कभी भी इस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन लोगों के बीच नहीं किया गया था। यही वजह है कि इस मौके पर उत्तर कोरिया के लोगों में भारी खुशी देखने को मिला।

रॉयटर्स के रिपोर्ट मुताबिक, ओपन न्यूक्लियर नेटवर्क की मोलिसा हैनम का कहना है कि यह मिसाइल एक मॉन्स्टर है। इसके अलावा, उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षण के बाद सर्वाधिक दूरी तक हमला करने वाली मिसाइल ह्वानसॉन्ग-15 का भी इस समारोह में प्रदर्शन किया गया।  

इस मौके पर उत्तरी कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन भी वहां मौजूद रहे। शनिवार को यह भव्य कार्यक्रम उत्तर कोरिया में आयोजित हुआ था। इस दौरान किम जोंग-उन ने कहा कि देश में एक भी नागरिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। 

किम जोंग-उन ने कोरोना महामारी को रोकने में सैन्यकर्मियों के योगदान व बलिदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश अपनी रक्षा शक्ति को मजबूत करना जारी रखेगा।

किम जोंग-उन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए लोगों के स्वास्थ्य से अधिक जरूरी और कुछ भी नहीं है।

बता दें कि इस मिसाइल की पहुंच में अमेरिका के साथ ज्यादातर महाद्वीप आते हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा कि किसी वाहन के जरिये प्रक्षेपण में सक्षम यह अब तक की सबसे बड़ी लिक्विड फ्यूल आधारित मिसाइल है।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के दौरान उत्तर कोरिया इस मिसाइल का परीक्षण भी कर सकता है।

Web Title: North Korea Demonstrates New Ballistic Missile in Military Parade, Kim Jong-un Says - Not a Corona Positive in the Country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे