उत्तर कोरिया की बैलेस्टिक मिसाइल अपने शहर में फटी: अमेरिकी मीडिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 20:12 IST2018-01-05T20:08:03+5:302018-01-05T20:12:51+5:30

रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कोरियाई शहर में मिसाइल के विस्फोट से कई औद्योगिक और कृषि भवनों को नुकसान पहुँचा।

North Korea Ballistic Missile accidentally hit its own cities | उत्तर कोरिया की बैलेस्टिक मिसाइल अपने शहर में फटी: अमेरिकी मीडिया

उत्तर कोरिया की बैलेस्टिक मिसाइल अपने शहर में फटी: अमेरिकी मीडिया

अमेरिकी मीडिया के अनुसार उत्तरी कोरिया की एक मिसाइल परीक्षण के दौरान देश के अंदर ही एक शहर के ऊपर फट गयी थी। अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ह्वासॉन्ग-12 नामक मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) पिछले साल 28 अप्रैल को दागी गयी थी। अमेरिका मीडिया के अनुसार पहले माना जा रहा था कि ये मिसाइल हवा में ही नष्ट हो गयी थी लेकिन अब नई मिली जानकारी के अनुसार ये मिसाइल अपने लक्ष्य से भटककर टोकचोन नामक शहर में गिरी थी।

टोकचोन शहर उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 90 मील दूर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टोकचोन की जनसंख्या करीब दो लाख है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कोरियाई शहर में मिसाइल के विस्फोट से कई औद्योगिक और कृषि भवनों को नुकसान पहुँचा।  डिप्लोमैंट मैगजीन ने अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के हवाल से दावा किया है कि  इस विस्फोट के सैटेलाइट इमेज मौजूद हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के पुकचांग एयरफील्ड से उत्तर-पूर्व की ओर 24 मील दूर ये मिसाइल फट गयी थी। मिसाइल 4 3 मील से ज्यादा ऊंचाई तक उड़ान नहीं भर सकी थी। अमेरिका खुफिया विभाग के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मिसाइल के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी। 

तरल-ईंधन वाली मिसाइल विफल रहने पर तेज विस्फोट कर सकती है। गूगल अर्थ से मिली सैटेलाइट के अनुसार टोकचोन के एक इलाके में कुछ इमारतों का मलबा देखा गया।

Web Title: North Korea Ballistic Missile accidentally hit its own cities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे