किसी भारतीय पोत के चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं: चीन

By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:27 IST2020-11-09T22:27:18+5:302020-11-09T22:27:18+5:30

No report of an Indian vessel being stranded in Chinese offshore area: China | किसी भारतीय पोत के चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं: चीन

किसी भारतीय पोत के चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं: चीन

बीजिंग, नौ नवंबर चीन ने सोमवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया से कोयला ला रहे चालक दल के 23 सदस्यों वाले किसी भारतीय पोत के पांच महीने से चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।

भारतीय पोत के जून से हुबेई प्रांत के तांगशान के नजदीक फंसे होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है।

उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या इसका कोई संबंध चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच खराब संबंधों से है।

वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘आपने जिस विशेष स्थिति का उल्लेख किया, मुझे उस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं आपको सलाह देता हूं कि इसके बारे में संबंधित सक्षम प्राधिकार या स्थानीय सरकार से पता करें।’’

मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय पोत ‘जग आनंद’ जून महीने से चालक दल के सदस्यों के साथ चीन के जिंगतांग बंदरगाह पर फंसा है और उसने तत्काल मदद मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No report of an Indian vessel being stranded in Chinese offshore area: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे