ब्रिटेन के ‘सरलीकृत’ यात्रा नियमों से भारतीयों को राहत नहीं

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:42 IST2021-10-04T22:42:05+5:302021-10-04T22:42:05+5:30

No relief for Indians from UK's 'simplified' travel rules | ब्रिटेन के ‘सरलीकृत’ यात्रा नियमों से भारतीयों को राहत नहीं

ब्रिटेन के ‘सरलीकृत’ यात्रा नियमों से भारतीयों को राहत नहीं

लंदन, चार अक्टूबर ब्रिटेन की तथाकथित “सरलीकृत” अंतरराष्ट्रीय यात्रा व्यवस्था सोमवार से लागू हुई लेकिन इससे ब्रिटेन की यात्रा कर रहे टीका ले चुके भारतीयों को कोई राहत नहीं मिली है। पिछले महीने लाये गए नए नियमों के तहत टीके की दोनों खुराक ले चुके भारतीय यात्रियों को मान्यता न देकर ब्रिटेन ने भारत को नाराज कर दिया था।

ब्रिटेन के टीकों की सूची में भारत निर्मित कोविशील्ड के होने के बावजूद ऐसा किया गया। इसके जवाब में भारत ने सभी ब्रिटिश नागरिकों पर वही नियम लागू कर दिए और पीसीआर जांच, तथा 10 दिन पृथक-वास अनिवार्य कर दिया। भारत के भी ब्रिटिश नागरिकों के लिये वैसे ही नियम सोमवार से लागू हुए।

ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत समेत अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम रहे हैं ताकि चरणबद्ध प्रक्रिया से यह किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No relief for Indians from UK's 'simplified' travel rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे