फलस्तीन में अमेरिकी मिशन के लिए यरुशलम में कोई जगह नहीं : इजराइल

By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:17 IST2021-11-07T16:17:47+5:302021-11-07T16:17:47+5:30

No place in Jerusalem for US mission in Palestine: Israel | फलस्तीन में अमेरिकी मिशन के लिए यरुशलम में कोई जगह नहीं : इजराइल

फलस्तीन में अमेरिकी मिशन के लिए यरुशलम में कोई जगह नहीं : इजराइल

तेल अवीव, सात नवंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने फलस्तीन में अमेरिका के मुख्य मिशन को यरुशलम में फिर से खोलने के वादे से इंकार कर दिया और कहा कि विवादित शहर में ऐसा कार्यालय खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

ट्रंप प्रशासन ने यरुशलम में अमेरिकी मिशन को बंद कर दिया था। यह मिशन फलस्तीन में दूतावास की तरह काम करता था।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मिशन को फिर से खोलने का वादा किया था, वहीं इस घोषणा पर इजराइल ने कहा था कि यह शहर पर उसकी सम्प्रभुता को चुनौती देगा।

एक संवाददाता सम्मेलन में मिशन के बारे में सवाल करने पर बेनेट ने शनिवार को यरुशलम पर इजराइल का रूख दोहराया था।

उन्होंने कहा, ‘‘यरुशलम में और एक अमेरिकी मिशन के लिए कोई जगह नहीं है।’’ ‘‘यरुशलम एक राष्ट्र की राजधानी है और वह राष्ट्र इजराइल है।’’

इजराइल के विदेश मंत्री यैर लापिद ने सलाह दी कि मिशन फलस्तीनी प्रशासन में आने वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला में खोला जा सकता है।

हालांकि, फलस्तीनी इस विचार से इत्तेफाक नहीं रखेंगे क्योंकि ऐसा करने से यरुशलम पर उनका दावा कमजोर हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No place in Jerusalem for US mission in Palestine: Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे