इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया: पुलिस

By भाषा | Updated: July 19, 2021 23:30 IST2021-07-19T23:30:39+5:302021-07-19T23:30:39+5:30

No evidence that Afghan ambassador's daughter was abducted: Police | इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया: पुलिस

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया: पुलिस

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 19 जुलाई पाकिस्तान पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि राजधानी से अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया था।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का इस्लामाबाद में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर उन्हें प्रताड़ित किया था और उनके साथ मारपीट की थी।

किराए के वाहन में सवारी करते समय उनका अपहरण कर लिया गया था और कुछ घंटे बंधक बनाने के बाद छोड़ दिया गया। वह राजधानी के एफ-9 पार्क इलाके के पास मिली थीं और उनके शरीर पर मारपीट के निशान थे।

इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) काजी जमीलुर रहमान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने उन सभी जगहों का सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किया है, जहां राजदूत की बेटी गई थी। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों का डेटा एकत्र किया गया है।

उन्होंने कहा, ''हमने जांच के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया ... और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद ली।

उन्होंने कहा कि अभी तक अपहरण की बात साबित नहीं हुई है।

रहमान के हवाले से 'डॉन' समाचार पत्र ने खबर दी है कि रहमान ने कहा है कि पुलिस ने अपहरण के दिन राजदूत की बेटी की आवाजाही के सभी फुटेज की पड़ताल की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ''हमें जो सबूत मिले हैं उनके आधार पर अपहरण की पुष्टि नहीं होती।''

उन्होंने कहा कि 220 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और उन सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई, जहां वह गई थीं।

अलीखिल की ओर से पुलिस को दिए गए बयान में कहा गया था कि वह एक उपहार खरीदने गई थीं और उन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली। लौटते वक्त पांच मिनट की यात्रा के बाद टैक्सी चालक वाहन सड़क किनारे ले गया। वहीं एक और व्यक्ति आ गया और उस पर चिल्लाने लगा और उसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। राजदूत की बेटी ने कहा,‘‘ मैं डर के मारे बेहोश हो गई।’’

अलीखिल ने कहा था कि होश आने पर उन्होंने खुद को ‘‘गंदे स्थान’’ पर पाया। इसके बाद उन्होंने पास के एक पार्क में जाने के लिए टैक्सी की और वहां से अपने पिता के सहयोगी को फोन किया,जो उन्हें घर ले कर गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No evidence that Afghan ambassador's daughter was abducted: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे